भारतीय वायुसेना की टुकड़ी ‘डेजर्ट फ्लैग-10’ अभ्यास में भाग लेने UAE पहुंची

नई दिल्ली/अबू धाबी, 22 अप्रैल 2025 – भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अल धफरा एयर बेस पहुंच चुकी है, जहां वह प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय युद्धाभ्यास ‘एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग-10’ में हिस्सा ले रही है। यह अभ्यास 21 अप्रैल से 8 मई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना की ओर से मिग-29 और जैगुआर लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं। इस अंतरराष्ट्रीय अभ्यास में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, फ्रांस, जर्मनी, कतर, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूएई, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका की वायुसेनाएं भी भाग ले रही हैं।

‘डेजर्ट फ्लैग’ अभ्यास का आयोजन यूएई वायुसेना द्वारा किया जा रहा है और इसका उद्देश्य विभिन्न देशों की वायुसेनाओं के बीच आपसी तालमेल, रणनीतिक साझेदारी और युद्धक कौशल को मजबूत करना है।भारतीय वायुसेना के अनुसार, यह अभ्यास ना केवल तकनीकी और सामरिक क्षमताओं को बढ़ावा देगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग और समझ को भी मजबूती प्रदान करेगा।यह अभ्यास वायुसेनाओं के बीच प्रशिक्षण, अनुभव साझा करने और संयुक्त संचालन की क्षमता को बेहतर करने का एक अहम मंच माना जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top